हम जुगनुओं के साथ गली में निकलते हैं

जब रोशनी के खौफ कहीं दूर ढलते हैं
हम जुगनुओं के साथ गली में निकलते हैं

क्या बढ गया है दरम्यान बोझ फिक्र का
क्यों माथे पर पसीने के कतरे फिसलते हैं

कैसे हो मेरे डूबने का उनको एतबार
पानी में हवाओं के बुलबुले उबलते हैं

तादाद ऐसे लोगों की शहर में बढ गई
वक्त बदलते ही रंग जो बदलते हैं

रोज निकल जाती है कुछ उम्र हाथ से
हम रोज रख के हाथों पे हाथ मलते हैं

है इतनी ज्यादा तेज धूप मेरे ख्वाब में
राकि़म जी मेरी नींद के भी पाँव जलते हैं